अरवल। पिपरा बंगला गांव में हुई चोरी कांड (कांड संख्या–285/2025) का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक सोने का लॉकेट और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अमित कुमार (21), महेश प्रसाद (45) और भरत अप्पा पाटिल (27) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अरवल के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और अन्य बरामदगी की संभावना है।
रिपोर्ट सतवीर सिंह