अरवल। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अरवल जिले के औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र नारायण को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। मामले की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को सदर अस्पताल, अरवल स्थित उनके कार्यालय कक्ष से ₹40,000 (चालीस हजार रुपये) की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, संतनगढ़ निवासी जितेन्द्र कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि औषधि निरीक्षक उनसे मेडिकल दुकान खोलने की अनुमति (अनुज्ञप्ति) देने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या-74/25 दर्ज कर कार्रवाई की गई।
ब्यूरो की टीम ने डीएसपी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में छापेमारी कर शैलेन्द्र नारायण को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनके गोबर्धन चौक स्थित किराये के आवास की तलाशी ली गई, जहां से करीब ₹2,30,000 नगद, सोने के आभूषण जिसकी कीमत लगभग ₹12,90,000 आंकी गई है, तीन बैंक पासबुक और एक डाकघर पासबुक बरामद किया गया।
फिलहाल तलाशी की कार्रवाई जारी है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसे विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना में प्रस्तुत किया जाएगा। ब्यूरो के अनुसार, मामले में आगे की जांच तेजी से की जा रही है।
रिपोर्ट सतवीर सिंह