बाड़मेर। जिले के रीको थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। झुंझुनूं की रहने वाली 38 वर्षीय तलाकशुदा महिला मुकेश कुमारी को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी लगातार टालमटोल कर रहा था। विवाद बढ़ने पर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को कार में रखकर हादसे का रूप देने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने सच्चाई उजागर कर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा निवासी मुकेश कुमारी का परिचय बाड़मेर जिले के चवा गांव निवासी शिक्षक मानाराम से सोशल मीडिया पर हुआ था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और शादी तक बात पहुंची। मानाराम की पत्नी से अनबन थी और उसका तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच मुकेश कुमारी उस पर शादी का दबाव बना रही थी।
बीते 10 सितंबर को मुकेश कुमारी अपनी कार से झुंझुनूं से बाड़मेर पहुंची और मानाराम से मिली। दोनों कुछ दिन साथ रहे, इसी दौरान शादी को लेकर विवाद बढ़ गया। रविवार रात को बहस के दौरान तैश में आकर मानाराम ने रॉड से हमला कर मुकेश कुमारी की हत्या कर दी। बाद में शव को कार में रखकर सुनसान जगह छोड़ दिया ताकि मामला हादसे जैसा लगे।
सोमवार सुबह जब कार में शव मिला तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने हालात देखकर हत्या की आशंका जताई। जांच के दौरान मानाराम संदिग्ध हालात में घूमता मिला और पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
मानाराम साल 2018 में शिक्षक पद पर नियुक्त हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।