RBI REPORT। केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। खाने-पीने की चीजों से लेकर कपड़े और बीमा तक कई रोजमर्रा की वस्तुएं अब सस्ती हो गई हैं। इसी बीच अब घर खरीदने वालों के लिए भी खुशखबरी की संभावना है। जल्द ही होम लोन की ब्याज दरें घट सकती हैं।
मॉर्गन स्टेनली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस साल रेपो रेट में कुल 50 आधार अंक (0.50%) तक की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो होम लोन सस्ते हो जाएंगे और लोगों के ईएमआई का बोझ हल्का होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि खाद्य उत्पादों की कीमतों में गिरावट, जीएसटी दरों में कटौती और इनपुट लागत में कमी से खुदरा महंगाई दर लगातार नीचे बनी हुई है। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-26 में महंगाई दर औसतन 2.4% रह सकती है। इसके आधार पर अक्टूबर और दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा बैठकों में आरबीआई 25-25 आधार अंकों की कटौती कर सकता है।
फिलहाल, खुदरा महंगाई दर लगातार सात महीनों से आरबीआई के 4% लक्ष्य से नीचे है। वहीं, कोर इंफ्लेशन भी लंबे समय से 4% से नीचे बनी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति आम उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी है और इससे घरेलू मांग को भी बल मिलेगा।
यानी, जीएसटी से सस्ते रोटी-कपड़े के बाद अब आरबीआई के फैसले से सस्ता मकान खरीदने का तोहफा मिल सकता है।