अरवल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में अगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रैनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला पदाधिकारी अरवल एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु मास्टर प्रशिक्षकों को महत्वपूर्ण अनुदेश दिये गए। चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन सूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक की अवधि हेतु निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अधीन की जाती है। निर्वाचन संचालन में चुनाव कर्मियों की भूमिका, कानूनी शक्तियाँ एवं मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख कर्त्तव्य एवं उतरदायित्व है। मॉक पोल, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग, ईवीएम, वीवीपैट, सभी प्रकार के आवश्यक प्रपत्रों को भरना। सिरीज मशीन का उपयोग, नोटा, कन्ट्रोल यूनीट और बैलेट यूनिट के संबंध में जानकारी दी गयी। मतदान में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी के दायित्वों एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। अंत में सभी मास्टर ट्रेनरों को बिहार विधान सभा निर्वाचन, 2025 के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को प्रभावी प्रशिक्षण प्रदान करने के निदेश के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। प्रशिक्षण में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अन्य अधिकारी के साथ 50 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह