अरवल। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी दल और नेता जहां टिकट पाने की कोशिशों और अपनी चुनावी रणनीति सेट करने में जुटे हैं, वहीं एक अलग तस्वीर सामने आई है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी समाजसेवी काजल राज शर्मा ने महिलाओं के बीच गहरी पैठ बना ली है।
आधी आबादी के सशक्तिकरण के लिए चुनाव मैदान में उतरीं काजल शर्मा को महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। खास बात यह है कि महिलाएं घर-गृहस्थी के खर्च से बचत कर उन्हें चंदा दे रही हैं ताकि चुनाव में आर्थिक परेशानी न हो।
महिलाओं का कहना है कि अब तक अरवल विधानसभा से कोई भी उम्मीदवार महिलाओं की समस्याओं और हितों को लेकर गंभीरता से विधानसभा तक नहीं पहुंचा। लेकिन इस बार उन्होंने तय कर लिया है कि वे अपनी “दीदी” को चुनाव जिताकर विधानसभा भेजेंगी।
गांव-गांव से महिलाएं जुटकर काजल शर्मा को समर्थन देने आगे आ रही हैं। उनका मानना है कि अरवल से शुरू होकर यह संदेश पूरे बिहार में जाएगा कि महिला मतदाता भी अपनी नेता चुनकर विधानसभा भेजने में सक्षम हैं।
स्थानीय महिलाओं का विश्वास है कि अगर काजल राज शर्मा जीतती हैं, तो यह अरवल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में महिला सशक्तिकरण की ऐतिहासिक मिसाल बनेगी।
रिपोर्ट सतवीर सिंह