0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

अरवल के बघरा मुस्तफा चक अवधेश पासवान का निधन

"पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, 9 बच्चों का परिवार छोड़ा"


अरवल जिले के करपी प्रखंड के अंतर्गत पुरान पंचायत के ग्राम बघरा मुस्तफा चक में गहरा शोक छा गया है। गाँव के निवासी स्वर्गीय अवधेश पासवान का बीमारी के कारण निधन हो गया। बीमार पड़ने पर उन्हें पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। स्वर्गीय अवधेश पासवान अपने पीछे पत्नी आशा देवी, 6 बच्चियाँ और 3 बेटे छोड़ गए हैं। अचानक हुए इस असामयिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस मौके पर राजू रंजन पासवान (सांसद प्रतिनिधि सह अध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला देवी फाउंडेशन, अरवल) ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतक परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और तत्काल राशन सामग्री की व्यवस्था करवाई, ताकि इस कठिन समय में परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो। गाँव और आसपास के क्षेत्र के लोग भी स्वर्गीय अवधेश पासवान के निधन से गहरे दुखी हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS