छात्रों के उज्ज्वल भविष्य हेतु कैरियर मार्गदर्शन की पहल |
अरवल। पायस मिशन स्कूल में मंगलवार 09 सितंबर 2025 को वर्ग 10वीं के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह और जागरूकता से भरा दिखाई दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने किया। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सही कैरियर का चुनाव विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से विद्यालय द्वारा इस परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि छात्रों को उनके भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिल सके।
काउंसलिंग का संचालन प्रसिद्ध शिक्षा विशेषज्ञ डॉ. कुमार विमलेन्दु सिंह ने किया। उन्होंने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अक्सर अभिभावक अपने बच्चों से डॉक्टर या इंजीनियर बनने की अपेक्षा रखते हैं, जिससे बच्चों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा छिपी होती है, जिसे पहचानने और निखारने की आवश्यकता है। आज के समय में दशवीं की पढ़ाई के बाद बच्चों के पास विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के अनगिनत अवसर उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार, सह-निदेशक अशोक कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, काउंसलर डॉ. कुमार विमलेन्दु सिंह, उनके सहायक अजीत कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सहित अनेक अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन छात्रों में आत्मविश्वास जगाने और अभिभावकों को बच्चों की रुचियों के अनुसार उनका मार्गदर्शन करने के संदेश के साथ हुआ।
रिपोर्ट सतवीर सिंह