वाया नदी में पानी बढ़ने से एक बार फिर बाढ़ की बनी आशंका

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के दियारा में गंगा और उसके सहायक वाया नदी में फिर पानी बढ़ने से दियारा में एक बार फिर बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गई है। बताया गया है कि गंगा और उसके सहायक वाया नदी में फिर पानी बढ़ने लगा है। जिस कारण दियारा छेत्र में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गया है। पानी बढ़ने के कारण सड़कों पर और अन्य स्कूलों के साथ पानी निचले हिस्से में प्रवेश कर गया है। कई सड़कों पर भी पानी के आ जाने से आवागमन में परेशानी उत्पन्न हो गया है। पानी घरों में घुसने के क़रीब है। जिससे एक बार फिर दियारा में बाढ़ की स्थिति बनते दिख रहा है। बाढ़ से पीड़ित पानी घटने के बाद घर लौट गये थे, लेकिन पानी बढ़ते ही फिर से घर छोड़ने की स्थिति में दियारा के लोग आ गये हैं। अगर पानी बढ़ने की रफ़्तार यही रहा तो एक दो दीन में पानी स्कूल में भी प्रवेश कर सकती है। दियारा क्षेत्र की डूबी फसल से किसान प्रभावित तो बने ही है अब पशुपालन को लेकर काफ़ी परेशानी होगी। पशु चारे के लिए लोगो को आज भी बाहरी क्षेत्र से चारा लाने को बाध्य होना पड़ रहा है। किसान सुरेश यादव, संतोष यादव, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि पानी बढ़ने से लोगो में बाढ़ को लेकर आशंका बनी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!