अरवल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता के अपमान के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद को अरवल जिले में पूर्ण समर्थन मिला। जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बंदी को सफल बनाया।
अरवल के भगत सिंह चौक पर भाजपा, जदयू और एनडीए घटक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकजुटता दिखाई। इस दौरान भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, कलेर पश्चिम मंडल महामंत्री कमल प्रसाद, किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।
नेताओं ने कहा कि मां का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार की बेटियां आज सम्मान की लड़ाई में सड़क पर उतर चुकी हैं और पूरा बिहार एनडीए के नेतृत्व में इस बंद को समर्थन दे रहा है।
रिपोर्ट सतवीर सिंह