अरवल। जिला-स्तरीय नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में हिमालयन स्कूल, अरवल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मंझियावां, रोहतास में किया गया था, जिसमें लगभग 12 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, रोहतास, आरा, भोजपुर और अरवल सहित कई जिलों की टीमें उतरीं। पूरे टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, वहीं फाइनल में अरवल की टीम ने आरा को सीधे सेटों में हराकर जीत हासिल की।
प्रतियोगिता में औरंगाबाद, डेहरी, सासाराम, रोहतास, आरा, भोजपुर और अरवल सहित कई जिलों की टीमें उतरीं। पूरे टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, वहीं फाइनल में अरवल की टीम ने आरा को सीधे सेटों में हराकर जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबले में हिमालयन स्कूल, अरवल ने 23-25 और 16-25 से आरा की टीम को पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अरवल की जीत में खिलाड़ियों विशाल कुमार, रणधीर रंजन (संतोष), फिरोज आलम, मुलायम सिंह यादव और आदित्य का अहम योगदान रहा।
स्थानीय खेल प्रेमियों ने इस शानदार प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि अरवल की टीम भविष्य में भी इसी तरह जिले का नाम रोशन करेगी।
रिपोर्ट सतवीर सिंह