0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

वैष्णो धाम मेहंदिया में रावण दहन की तैयारी पुरी

"अरवल। वैष्णो धाम मेहंदिया में रावण दहन की तैयारी पूरी समस्त पाठकों को विदित हो कि आगामी 2 अक्टूबर विजयादशमी"


अरवल। वैष्णो धाम मेहंदिया में रावण दहन की तैयारी पूरी समस्त पाठकों को विदित हो कि आगामी 2 अक्टूबर विजयादशमी को एन एच 139 मधुश्रवा मोड़ मेहंदिया में शाम पांच बजे पहली बार भव्य रावण दहन कार्यक्रम बहुत हीं धूमधाम से मनाया जायेगा । 

लगभग 30 फीट का ऊंचा रावण का पुतला बनाकर तैयार हो चुका है और उसके साथ-साथ नौ देवियों का सजीव झांकी भी दिखाया जाएगा साथ ही साथ वानर और राक्षस की लड़ाई का मंचन भी बहुत ही नए रूप से दिखाया जाएगा । इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में बहुत ही उत्साह है लोग अभी से रावण को देखने के लिए भीड़ लगाने लगे हैं । 

साथ ही साथ ही अभी बताते चलें की अष्टमी नवमी और दशमी अर्थात 30 सितंबर 1 तथा 2 अक्टूबर को श्री वैष्णो माता का रात्रि श्रृंगार भी किया जाएगा समस्त श्रद्धालु संध्याकालीन जाकर वैष्णो माता का श्रृंगार तथा आरती में भाग ले सकते हैं वैष्णो धाम के प्रांगण को सजाने का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है । बहुत सारे कलाकार तथा कारीगर वैष्णो धाम को सजाने तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट गए हैं साथ ही साथ क्षेत्र के मेहंदिया पहलेजा जयपुर खसरा इत्यादि गांवों के बहुत सारे नव युवा इस उत्सव को सफल बनाने में लगे हुए हैं ।

पहलेजा के अनेकों अभिभावक अपने अनुभव के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने का मार्ग बता रहे हैं जिसमें रामबचन सिंह, वेंकटेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, विमला कुमारी, विद्या सिंह, अजय सिंह, राम शोभित राय और युवा उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं ।

वैष्णो धाम कमेटी के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं को इस भक्ति सागर में साक्षी बनने का अनुग्रह तथा निवेदन किया है।

मो बरकतुल्लाह राही 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS