अरवल। अरवल की जनता ने ठाना है दिव्या भारती को अरवल विधानसभा से जिताना है पूरे अरवल विधानसभा में दौरा करने के बाद पता चला की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास नेत्री दिव्या भारती सभी अधि आबादी वाला महिलाओं को कहा जाता है जो पूरे बिहार में 50% महिला है जो उनके साथ है उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं आगामी विधानसभा को लेकर चुनावी सरगर्मी में तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं द्वारा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी दावेदारी पेश की जा रही है. चाहे वह सत्ता पक्ष के नेता हो या विपक्ष के नेता.खास कर विपक्षी पार्टी से ज्यादा शताधारी दल के नेता दावेदारी करने में सबसे आगे दिख रहे हैं. अगर हम लोग एनडीए की बात करें तो अपनी-अपनी स्तर से नेताओं द्वारा अपने शीर्ष नेताओं को अपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए में स्थानीय कई ऐसे नेता है जो अपनी उम्मीदवारी के दवा पेश कर रहे हैं. ऐसे में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेत्री दिव्या भारती की दावेदारी सबसे मजबूत माने जा रही है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिव्या भारती को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के वरिष्ठ नेत्री का भी संरक्षण प्राप्त है. अरवल विधानसभा में सर्वे के अनुसार 74 परसेंट दिव्या भारती के साथ है साथ ही अरवल के अलावा पार्टी ने इन पर विश्वास किया है. है दिव्या भारती को पार्टी उम्मीदवार की श्रेणी में अब्बल नंबर पर रखा गया है. जिसका मुख्य कारण उनकी लोकप्रियता और आम पब्लिक के बीच उनकी साफ छवि को बताया जा रहा है.
मो बरकतुल्लाह राही