0
Translate
Home  ›  बिहार सामाचार

कलेर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लगाया गया राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर

अरवल जिले के कलेर प्रखंड के अंतर्गत जयपुर एवं पहलेजा के पंचायत सरकार भवन में राशन कार्ड से वंचित लाभकों को एवं राशन कार्ड में छूटे हुए परिवार के व्यक्तियों का नाम जोड़ने हेतु आवेदन जमा किया गया। जिन लाभार्थियों का कागज के अभाव में आज आवेदन नहीं कर पाए उन्हें एम ओ सिद्धनाथ पासवान द्वारा बताया गया कि नया राशन कार्ड बनवाने एवं नाम जुड़वाने के लिए जरूरी दस्तावेज जिसमें घर के मुखिया का जाती आए एवं जिनका नाम दर्ज करना है उन्हें आवासीय बनवाकर आधार कार्ड एवं पारिवारिक फोटो के साथ ऑनलाइन आवेदन करने का सलाह दिया गया। वही एम ओ सिद्धनाथ पासवान के द्वारा बताया गया की 26 तारीख को तेरी पंचायत भवन में सुबह 8:00 बजे एवं बेलसार पंचायत भवन में 1:00 बजे विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपको बताते चले कि बिहार सरकार ने राशन कार्ड के लिए लंबित योग्य लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में राशन कार्ड बनाने का आदेश दिया है जिसे 22 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच पंचायत मुख्यालय पर विशेष शिव आईआर आयोजित किए जाएंगे।
पंकज कुमार 
कलेर
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS