अरवल। जिले के मोकरी स्थित बचपन प्ले स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर शशि कुमार के निर्देशानुसार किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। कक्षा पाँच की आस्था कुमारी को घड़ी, आकांक्षा कुमारी को दीवार घड़ी, सोनाली कुमारी को कैलकुलेटर, आयुषी कुमारी को स्कूल कप दिया गया। वहीं, मेहानगर स्कूल के आयुष्मान, आयुष और चिराग कुमार को कैलकुलेटर, रव्याइस कुमारी को घड़ी, बेबी कुमारी को कैलकुलेटर और नंदिनी राज को स्कूल कप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह