नशामुक्त युवा - विकसित भारत कार्यक्रम का सफल आयोजन

Pankaj Kumar
0
अरवल। जिला पदाधिकारी  कुमार गौरव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आज जिला के गांधी मैदान स्थित खेल भवन-सह-व्यायामशाला में “नशामुक्त युवा – विकसित भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा डॉ० सुनैना कुमारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ योगाभ्यास से हुआ। योगाभ्यास के दौरान प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने हेतु नशामुक्त जीवनशैली अपनाने का संकल्प दिलाया गया। बीच-बीच में प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित जनसमूह को यह बताया गया कि नशा केवल व्यक्तिगत जीवन को ही नहीं बल्कि परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है। अतः सभी को अपने माता-पिता, भाई-बहन, मित्रों एवं पड़ोसियों को भी नशे से दूर रखने हेतु प्रेरित करना चाहिए।

योगाभ्यास के उपरांत जिले में साइकिल रैली एवं पैदल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा, स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। इस रैली का उद्देश्य समाज में व्यापक स्तर पर नशामुक्ति का संदेश पहुँचाना था।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर डॉ० सुनैना कुमारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि 
यदि आप नशामुक्त रहेंगे तो आने वाली पीढ़ी भी नशामुक्त रहेगी। नशामुक्त जीवन ही विकसित भारत का आधार है।”

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण चन्द्र भूषण, स्काउट गाइड के अभिषेक कुमार वर्मा, शतील सर, स्काउट-गाइड के बच्चे एवं मनीष कुमार द्वारा सिपाही भर्ती के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा मुख्य रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट संदेश गया कि जिले के सभी वर्ग नशामुक्त समाज निर्माण के लिए एकजुट हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर किए जाते रहेंगे ताकि एक स्वस्थ, सशक्त एवं विकसित भारत का निर्माण संभव हो सके।

पंकज कुमार कलेर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!