बुलाकी बिगहा से सुखी बिगहा हृदयचक रोड 2 साल से जर्जर की स्थिति में है। 4 साल पहले ही बनाई गई है यह 6 किलो मीटर तक सड़क । |
अरवल। कलेर प्रखंड के बुलाकी बिगहा से सुखी बिगहा हृदयचक सड़क का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अरवल के द्वारा में मां बंजारी कंस्ट्रक्शन & कों से कराई गई थी। 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण जनवरी 2021 में पूर्ण हुआ था बुलाकी बिगहा से सुखी बिगहा हृदयचक तक बनाई गई सड़क की रख रखाव की राशि 5683336 ठेकेदार द्वारा बॉर्डर पर लिखा हुआ हैं। सड़क बनाने और उसके रखरखाव का ठेका में मां बंजारी कंस्ट्रक्शन &कों ने लिया था।
सड़क की गारंटी 5 साल तक रखी गई है। बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों पर ठेकेदार द्वारा बड़े-बड़े बोर्ड लगा दिए जाते हैं। उसमें लिखा दिया जाता है 5 साल तक सड़क की देखभाल ठेकेदार द्वारा की जाएगी। ठेकेदार द्वारा लगाए गए बोर्ड पर यह भी लिख दिया जाता है कि 5 वर्ष के रखरखाव की कितनी राशि है इसके बावजूद भी रोड का मरम्मत नहीं होता है। एक बार रोड बनाने के बाद ठेकेदार इसको मुड़कर भी नहीं देखते हैं जबकि 5 साल तक रोड की गारंटी होती है।
सुदूर क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को सड़कों से जुड़ने की कोशिश कर रही है। किधर ठेकेदार द्वारा अपने मनमर्जी से सड़क को सही तरीके से मनाया जाता जिसका खामियाजा ग्रामीणों को घटा पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क खराब होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। हल्की बारिश होने पर ही गड्ढे में पानी भर जाते हैं। बुलाकी बिगहा से हृदयचक तक कई जगह ऐसी स्थिति बन जाती है कि पैदल चल पाना थी मुश्किल होने लगती है।
पंकज कुमार कलेर