![]() |
महापरिवर्तन क्लब के अंतर्गत गंदगी एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रखंड बनाने के लिए हुआ बैठक। |
अरवल। जिला के कलेर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में महापरिवर्तन आंदोलन का बैठक आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ आईपीएस श्री वी के सिंह का स्वागत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के द्वारा शौल देकर किया गया। प्रखंड सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेर प्रखंड के लगभग सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। वही सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि लोगों की जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए। स्वच्छ और हरित परिवेश से ही स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है। इस अभियान में आए हुए आंध्र प्रदेश कैडर के 1887 बैच के आईपीएस अधिकारी एवं तेलंगाना के पूर्व डीजीपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि महापरिवर्तन एक गैर राजनीतिक के द्वारा चलाया जा रहा मुहिम है जिसका उद्देश्य बिना किसी राजनीति के गांव के सभी लोगों को एक साथ जोड़कर अपने गांव या शहर को गंदगी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए लोग आगे लाना है। डीजीपी ने कहा कि समाज सेवा और स्वच्छता एक भाती है,आज हमारा बिहार आजादी के 78 साल बाद भी शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता में भी सबसे पीछे है वहीं भ्रष्टाचार में सबसे आगे है । राजनीति और राजनेता से कभी भी विकास नहीं हो सकता क्योंकि राजनीति एक मनोरंजन का भाग बनकर रह गया है। उन्होंने कहा कि स्वछता आंदोलन बिहार सरकार के द्वारा भी चलाया जा रहा है फिर भी गंदगी फैली हुई है। उन्होंने आपसी झगड़े पर बात करते हुए कहा कि आजकल लोग आपस में लड़कर केस मुकदमा के चक्कर में कोर्ट कचहरी दौड़ते रहते हैं लोगों को उन्होंने 1993 के मुम्बई बम ब्लास्ट की चर्चा करते हुए कहा कि जब इतनी संवेदनशील केस का फैसला 20 साल बाद हुआ तो हम लोगों की क्या होगा इसलिए लोगों को आपस में बैठकर या सरपंच के माध्यम से लड़ाई को सुलझा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते हैं कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है बिना पैसा का कहीं कोई काम नहीं हो रहा है इन सब चीजों में सुधार लाने के लिए ही हम बिहार आए हैं और यहां बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के समाज सुधार की दिशा में काम करने का हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि हर जिला और गांव में महा परिवर्तन क्लब का गठन किया जा रहा है जिसमें प्रबुद्ध लोगों को जोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि जब कहीं भी काम के लिए एक साथ 10 लोग जाएंगे तो आपका काम तुरंत हो जाएगा वहीं अगर अकेला जाते हैं तो बिना पैसा के काम नहीं होता है। इन सब कामों को हमारे परिवर्तन क्लब के लोगों द्वारा करने की कोशिश की जाएगी। अंत में उन्होंने कहा कि गंदगी मुक्त गांव और प्रखंड बनाने के लिए सबसे पहले स्वयं को बदलना होगा तभी हम गांव या प्रखंड को गंदगी मुक्त बना सकते हैं इसलिए सबसे पहले अपने घर के आस-पास साफ सुथरा रखें और स्वच्छ रहे। इस कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने भी इनके कार्यों की सराहना करते हुए महा परिवर्तन क्लब के साथ काम करने की बात कही।
पंकज कुमार कलेर