सोन व नहर में डूबने से तीन मासूम जिंदगियों का अंत, भाजपा नेता सत्येंद्र कुमार राय ने जताया शोक

Satveer Singh
0

अरवल। जिले में अलग-अलग जगहों पर स्नान करने के दौरान दर्दनाक हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अरवल विधानसभा के ग्राम प्रसादी इंग्लिश निवासी अजय पटेल के 13 वर्षीय पुत्र की सोन में डूबने से मौत हो गई। वहीं बैदराबाद निवासी सिद्धि प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश चंद्रवंशी की बीते दिन नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इसके अलावा अमरा निवासी राजू तिवारी की 10 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की भी जितिया पर्व पर नहर में स्नान करने के दौरान डूबकर मौत हो गई।

इन घटनाओं की सूचना मिलते ही भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा जिला महामंत्री जितेश कुमार सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी परशुराम वर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास कुमार यादव, अति पिछड़ा मोर्चा जिला संयोजक गुड्डू चंद्रवंशी, भाजपा नेता रणजीत तिवारी और पूर्व मुखिया सुरेंद्र तिवारी शोकाकुल परिवारों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की।

सभी नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति मिले।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!