पूर्णिया जिले में मूर्ति तोड़फोड़ पर बवाल,12 गिरफ्तार गांव में धारा 144 लागू

Pankaj Kumar
0
पूर्णिया जिले में मूर्ति तोड़फोड़ पर बवाल,12 गिरफ्तार गांव में धारा 144 लागू

पूर्णिया। जिले के बैसा प्रखंड के मजगामा गांव में निर्माणाधीन मूर्ति में तोड़फोड़ के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मूर्ति को खंडित करने वाला तथा 11 उपद्रव मचाने वाले शामिल हैं। एहतियातन गांव में धारा 144 लागू कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत मौके पर कैंप कर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वहीं क्षतिग्रस्त मूर्ति को हटाकर नई मूर्ति स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है।

घटना के दौरान बवाल और उपद्रव भी हुआ। भीड़ ने एक युवक को पकड़कर पिटाई कर दी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया और हिरासत में लिया। इसी बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान ओम प्रकाश नामक युवक घायल हो गया, जिसे जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।

हंगामे के बीच उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी भी की, जिससे एक दुकान को नुकसान पहुंचा। मौके पर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम, एसपी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया।

वर्तमान में गांव में शांति है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल कैंप कर रहा है।

रिपोर्ट पंकज कुमार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!