जिला बाल सुखेल चैंपियनशिप सम्पन्न, रौशनी कुमारी ने जीता स्वर्ण पदक

Satveer Singh
0

अरवल। सुखेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल, अरवल में जिला बाल सुखेल चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीपीएस, डीएवी, +2 बालिका उच्च विद्यालय अरवल और पायस मिशन स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चैंपियनशिप का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथियों — वीरेंद्र कुमार यादव (सदस्य, हिन्दी सलाहकार समिति, भारत सरकार), नरेंद्र कुमार सिन्हा (भा.प्र.से. सेवानिवृत्त), समीर परिमल (राज्य-कर उपायुक्त, बिहार), डॉ. (श्रीमती) पूनम सिन्हा श्रेयसी (प्रसिद्ध साहित्यकार), डॉ. (श्रीमती) नीलू अग्रवाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, मुंगेर विश्वविद्यालय), तथा स्वतंत्र लेखिका श्रीमती ऋचा वर्मा और पुष्प रंजन कुमार ने किया। स्वागत डीपीएस स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान पुष्प रंजन की लिखी पुस्तक “सुखेल – एक साहित्यिक खेल” का लोकार्पण भी किया गया तथा कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। बच्चों ने कविता, ग़ज़ल, दोहा और शेरो-शायरी की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं।

प्रतियोगिता में डीपीएस की छात्रा रौशनी कुमारी ने 31 वार अर्जित कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं डीएवी की फ़ैज़ा रिजवान ने 18 वार प्राप्त कर रजत पदक और डीपीएस के निखिल कुमार ने 17 वार लाकर कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा डीएवी की स्वरा राज को उत्कृष्ट रचना शिल्प और डीपीएस की अंकिता राज को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

निर्णायक मंडल में डॉ. पूनम सिन्हा श्रेयसी, डॉ. नीलू अग्रवाल और श्रीमती ऋचा वर्मा शामिल थीं। मैच का संचालन शिक्षक विकास कुमार ने किया।

सुखेल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अधिवक्ता आयुष रंजन ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार जताया। आयोजन में विजयानंद विजय, राश दादा राश, सिद्धेश्वर, जितेंद्र कुमार, सुजीत भारती, प्रमोद कुमार, नवल कुमार, नीरज कुमार, विकाश कुमार विक्की, अंकुर, नीतीश कुमार और पंकज कुमार का अहम योगदान रहा। वहीं तकनीकी सहयोग आनंद कुमार, अनुज कुमार और निहारिका राज ने प्रदान किया।

प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। अरवल जिले में पहली बार आयोजित हुई इस सुखेल चैंपियनशिप को लेकर बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!