मांझी। मांझी ताजपुर मुख्य मार्ग पर डुमरी गांव के समीप बीते चार सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में जख्मी 15 वर्षीय किशोर की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक डुमरी गांव निवासी टुनटुन सिंह का पुत्र राजेन्द्र कुमार बताया जाता है। गुरुवार को मृतक के शव के गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया तथा महिलाओं के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष आशीष कुमार,पूर्व मुखिया संजीत प्रसाद,सरपंच धनेश साह,कविता सिंह,जीवन यादव तथा विनय सिंह आदि ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार से अनुग्रह राशि दिलाने का भरोसा दिया। मृतक राजेन्द्र कुमार अपनी दो छोटी बहनों से उम्र में बड़ा तथा नौंवी कक्षा का छात्र था। मृतक के पिता राजमिस्त्री के रूप में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिजनों ने बताया कि बीते चार सितंबर को हुई सड़क दुर्घटना में मृतक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था जिसे बेहतर इलाज के लिए छपरा से पटना रेफर किया गया था। वहीं इलाज के दौरान राजेन्द्र की मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना में जख्मी 15 वर्षीय किशोर की पटना में इलाज के दौरान मौत
सितंबर 11, 2025
0
Tags