0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

मुख्य सड़क पर गड्ढे से बढ़ा हादसे का खतरा, प्रशासन बेखबर

"अरवल। नेशनल हाईवे 139 (पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग) पर स्थित अरवल बाजार के पास सड़क पर कई दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।"


अरवल। नेशनल हाईवे 139 (पटना-औरंगाबाद मुख्य मार्ग) पर स्थित अरवल बाजार के पास सड़क पर कई दिनों से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मोटरसाइकिल सवारों के गिरकर घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, वहीं कई भारी वाहनों के टायर फटने से जोरदार आवाजें गूंजती रही हैं।

सड़क पर बने इन गड्ढों की वजह से दोनों ओर से गुजरने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि जाम लग जाता है और दुर्घटना का खतरा और बढ़ जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत कई अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन इसके बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न ही जिला प्रशासन और न ही किसी राजनीतिक दल के नेताओं ने इस पर ध्यान देना जरूरी समझा है।

लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन चाहे तो फिलहाल एक-दो ट्रेलर रोड़ा डालकर गड्ढों को भरा जा सकता है, जिससे अस्थायी तौर पर समस्या का समाधान हो सके। लेकिन अभी तक किसी ने इस दिशा में पहल नहीं की है।

स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं की गई और किसी बड़ी घटना को टालने की कोशिश नहीं हुई, तो जनता मजबूर होकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। उनका कहना है कि राजनीतिक दलों को भी जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देनी चाहिए, न कि किसी बड़े हादसे का इंतजार करना चाहिए।

लोगों की मांग है कि प्रशासन अविलंब सड़क की मरम्मत कराए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और यातायात सुचारू रूप से चलता रहे।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS