अरवल। जिले में लगातार बढ़ रही मोबाइल फोन गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुए अरवल पुलिस ने विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मुस्कान’ चलाया। इस अभियान के तहत तकनीकी अनुसंधान और थाना स्तर पर दर्ज मामलों के आधार पर कुल 40 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए।
बरामद मोबाइल फोनों का वितरण पुलिस अधीक्षक उयान पुलिस अधीक्षक, अरवल द्वारा किया गया। पुलिस ने बताया कि मई 2023 से जुलाई 2025 तक कुल 300 मोबाइल फोन बरामद कर संबंधित धारकों को सौंपे जा चुके हैं।
अरवल पुलिस का कहना है कि आम जनता को गुम हुए मोबाइल वापस दिलाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन खो जाता है तो वह सरकारी पोर्टल CEIR (https://www.ceir.gov.in/Request/CeirUserBlockRequestDirect.jsp) पर जाकर आसानी से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर उन्हें एसएमएस के माध्यम से अपडेट भी मिलता रहेगा।
बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 6 लाख 70 हजार रुपये बताई गई है।
👉 अरवल पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि "आपकी सेवा में सदैव तत्पर" रहते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।
रिपोर्ट सतवीर सिंह