मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल पर एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर डुमरसन की तरफ से आ रही अनियंत्रित टेलर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पुल के उपर से पलटी मार दी जिसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल सिवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बिरती गांव निवासी सर्वजीत यादव का 40 वर्षीय पुत्र मंजेश यादव हैं। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल चालक ने बताया कि वह डुमरसन की तरफ से आ रहा था कि चरिहारा घोघाड़ी नदी पुल पर सामने से तेजी से आ रहे ट्रक की टक्कर से बचने के दौरान अनियंत्रित होकर नदी में घुस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना में चालक बाल बाल बच गया। यह बड़ी सौभाग्य की बाद हैं। वहीं यदि घटना दिन के उजाले में होती तों बड़ी घटना घट सकती थी। मौके पर थाना पुलिस भी पहुंच जांच पड़ताल कर रही है।