मधेपुरा सर्किट हाउस में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन तैयारी बैठक, नेताओं ने बनाई रणनीति

Satveer Singh
0

मधेपुरा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं की सक्रियता तेज हो गई है। इसी कड़ी में रविवार को मधेपुरा सर्किट हाउस में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से नागालैंड के संगठन महामंत्री अभय गिरी, प्रदेश महामंत्री सह पूर्व एमएलसी राधामोहन सिंह, सह प्रभारी नरेश साहू, मधेपुरा जिलाध्यक्ष दीपक यादव, जिला प्रभारी दिवाकर सिंह, सुपौल जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जिला प्रभारी अनुरंजन झा, सहरसा जिलाध्यक्ष साजन शर्मा, कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, जिला प्रभारी सुनील कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार और अभाष झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में आने वाले समय में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने में जुट जाएँ और क्षेत्र की जनता तक सरकार की उपलब्धियाँ पहुँचाएँ।

एनडीए नेताओं ने कहा कि कोशी क्षेत्र में संगठन की जड़ों को और मजबूत किया जाएगा ताकि आगामी चुनाव में गठबंधन ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सके। बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!