मुजफ्फरपुर में रील बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद, थाने तक पहुंचा मामला

Satveer Singh
0

मुजफ्फरपुर। सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद रविवार को हाई वोल्टेज ड्रामे में बदल गया। मामला काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पत्नी ने पति पर रील बनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के अनुसार, दो साल पहले हुई शादी के बाद दोनों का जीवन सामान्य रूप से चल रहा था। लेकिन हाल के दिनों में पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाने में ज्यादा समय देने लगी। डांस, गाने और लिप-सिंक वीडियो बनाना उसकी दिनचर्या बन गई। पति को यह सब बिल्कुल पसंद नहीं था। कई बार समझाने के बावजूद पत्नी अपनी आदत छोड़ने को तैयार नहीं हुई।

विवाद तब और गहरा गया जब पत्नी ने पति को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया, ताकि वह उसकी रील्स न देख सके। लेकिन एक दिन पति को दोस्तों के जरिये पत्नी की रील्स का पता चला। गुस्से में उसने पत्नी के फोन से सभी वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ।

रविवार को मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी थाने पहुंच गई और पति के खिलाफ शिकायत करने लगी। इस दौरान घर से लेकर थाने तक उसने खूब हंगामा किया। पुलिस भी उसके नाटक को देखकर हैरान रह गई। थाने में पति-पत्नी एक-दूसरे पर इल्जाम लगाते रहे। आखिरकार पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!