सन्हौला थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे मिनी हाईवा को किया जप्त

Satveer Singh
0
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध बालू लदे मिनी हाईवा को जप्त किया है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

सूत्रों के मुताबिक, यह मिनी हाईवा बिना नंबर प्लेट के चल रहा था। वाहन का चालान भी उपलब्ध नहीं था और उस पर ओवरलोड बालू लदा हुआ था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से बालू लादकर एक मिनी हाईवा गुजरने वाला है।

सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और वाहन को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करा दिया। थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि वाहन ओवरलोडेड और बिना नंबर का है। मामले की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी भागलपुर को भेज दी गई है ताकि विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में बालू माफियाओं के बीच खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!