सुपौल। जिला के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दिग्गज नेताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद, बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधायक वीणा भारती, जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव समेत कई नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर भाजपा के कोसी प्रमंडल सह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को NDA की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई और आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक विचार-विमर्श भी किया गया। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
