कुर्था अरवल। सुशासन का सार आपके द्वार अभियान के तहत कुर्था विधानसभा के करपी और बंसी प्रखंड में जदयू द्वारा जनसंपर्क चलाया गया। 20 साल बेमिसाल पुस्तिका व स्टीकर वितरित कर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया गया जदयू नेता उत्तम कुशवाहा ने कहा कि 2005 से 2025 तक शिक्षा, बिजली, पेंशन, कौशल विकास और रोजगार सृजन में बिहार ने ऐतिहासिक प्रगति की है। मुफ्त बिजली से घर-घर रोशनी पहुँची, पेंशन ₹400 से बढ़कर ₹1100 हुई, युवाओं के लिए स्टार्टअप व कौशल विकास योजनाएँ शुरू हुईं और अगले पाँच साल में 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने गाँव-गाँव सड़क, बिजली, पानी पहुँचाकर सामाजिक न्याय व विकास को धरातल पर उतारा है।
