अरवल में किसानों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Satveer Singh
0

अरवल विकास मंच के अध्यक्ष एवं रेल आंदोलन के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में किसानों ने शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धान की फसल बर्बाद होने की भरपाई करने की मांग की।

किसानों ने बताया कि सोन नहर मुख्य कैनाल का तटबंध टूट जाने से छोटकी अहियापुर, बड़की अहियापुर, मदन सिंह का टोला, विक्कू बीघा, दुना छपरा और प्रसादी इंग्लिश गांवों के धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। वहीं, पिड़हो, रामपुर, चाय केयाल, आषाढ़ी पंचायत के खेतों और गांव की गलियों में अभी भी पानी भरा हुआ है। किसानों का कहना है कि वे अपने श्रम से बांध बांधकर पानी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकारी स्तर पर तटबंध को मजबूत नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जिला प्रशासन तुरंत प्रभाव से धान फसल की क्षति का सर्वे कर मुआवजा उपलब्ध कराए और तटबंध को मजबूत करने की व्यवस्था करे, ताकि आगे और नुकसान न हो।

ज्ञापन देने वालों में विकास कुमार, विजय सिंह, विनोद सिंह, रामप्रवेश यादव, दीनानाथ राजवंशी, अजय यादव समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!