मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष ने की अपील |
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान – 2025 को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने मतदाताओं से जागरूकता और सहभागिता की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के कुशल निर्देशन में यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से किया जा रहा है।
सत्येन्द्र रंजन ने कहा, “कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अपात्र मतदाता जुटे नहीं”, यही इस अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 01 अगस्त 2025 को किया जा चुका है। दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अंतिम तिथि 01 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने नजदीकी बी.एल.ओ. (BLO) से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करें और यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो जाए। उन्होंने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान में भाग ले।
उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं, युवाओं और महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
---
रिपोर्ट : आरटीआई बिहार न्यूज | अरवल