छात्राओं ने दिखाई अपनी रचनात्मक प्रतिभा, विजेताओं को किया गया सम्मानित |
अरवल। स्थानीय हिमालयन रेजिडेंशियल स्कूल, उमैराबाद में आज सावन के पावन अवसर पर कक्षा 5वीं से 10वीं तक की छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भगवान शिव को समर्पित सोमवार के दिन आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने पारंपरिक सांस्कृतिक कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मकता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर मेहंदी डिजाइनों को प्रस्तुत किया। आयोजन में कक्षा 5वीं से 10वीं तक की सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में कुल पांच न्यायाधीशों के पैनल द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया। निर्णायकों ने सर्वश्रेष्ठ 10 प्रतियोगियों का चयन किया, जिनमें से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, जबकि शेष प्रतियोगियों को मेडल एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी इस प्रकार हैं:
1. सुहानी कुमारी (कक्षा 9-B) – प्रथम स्थान
2. दिव्या कुमारी (कक्षा 9-B) – द्वितीय स्थान
3. अंजली कुमारी (कक्षा 7-B) – तृतीय स्थान
4. ज़ोया प्रवीन (9-B)
5. ज्योति कुमारी (9-B)
6. मुस्कान कुमारी (10-B)
7. श्वेता कुमारी (9-B)
8. सृष्टि शर्मा (9-B)
9. कोमल कुमारी (7-A)
10. मुस्कान कुमारी (7-A)
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा ने पुरस्कार वितरण करते हुए सभी छात्राओं को उनके प्रयास के लिए सराहा और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टडी इंचार्ज रंजीत कुमार सिंह तथा सभी न्यायाधीशों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे आयोजन ने विद्यालय में एक सांस्कृतिक और रचनात्मक वातावरण का निर्माण किया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह