अरवल। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बैदराबाद, अरवल से आज आगामी 22 अगस्त 2025 को बोधगया मगध विश्वविद्यालय मैदान में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ऐतिहासिक आगमन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और गौरव का क्षण है। उन्होंने बताया कि प्रचार वाहन के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बना सकें।
प्रचार रथ को रवाना करने के मौके पर भाजपा कोशी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री रामकुमार तिवारी, कार्यालय मंत्री धनंजय कुमार और भाजपा नेता विकास कुमार यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा अरवल ने आम जनता से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में बोधगया पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों से लाभान्वित हों और कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
