अरवल। रविवार को अरवल जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री माननीय श्री संतोष कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर शर्मा, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, अरवल ग्रामीण मंडल महामंत्री रामकुमार तिवारी, भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार यादव, भाजपा नेता विकास कुमार यादव, जदयू नेता रिशु, भाजपा नेता नीरज पांडे एवं मुन्ना तिवारी सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
वक्ताओं ने कहा कि माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सीधा लाभ श्रमिकों और युवाओं तक पहुंच रहा है। उनके नेतृत्व में प्रदेश में श्रमिक वर्ग के हितों की सुरक्षा और रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे और मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
