अरवल। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में रोगी कल्याण समिति एवं सदर अस्पताल अरवल के शासी निकाय की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गरीब और आमजनों के लिए उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने अस्पताल प्रशासन को कई अहम निर्देश दिए।
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि मरीजों को समय पर और सही तरीके से सभी चिकित्सीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, डॉक्टरों व कर्मियों को ड्यूटी रोस्टर के अनुसार समय पर कार्य संपादित करने और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
आगामी ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों एवं कर्मियों हेतु कंबल और हीटर की व्यवस्था का आकलन कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया। इसके अलावा रोगी कल्याण समिति के सभी सदस्यों के लिए पहचान पत्र बनाने को कहा गया।
बैठक के उपरांत समिति के सभी सदस्यों ने सदर अस्पताल अरवल का विभिन्न विभागों एवं वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सक एवं कर्मी अपने-अपने कार्यस्थल पर मौजूद पाए गए। मरीजों से बातचीत में अस्पताल की सुविधाओं और व्यवस्था पर संतोषजनक प्रतिक्रिया सामने आई।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी और समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
