0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ने सड़क हादसे में घायल महिला की बचाई जान

"अरवल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्यारेचक के छोटकी डंगराआहर निवासिनी एक महिला रोज़ा पर अरवल पेट्रोल पंप के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर "


अरवल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्यारेचक के छोटकी डंगराआहर निवासिनी एक महिला रोज़ा पर अरवल पेट्रोल पंप के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सैनिक एवं अरवल विधानसभा के 214 नंबर क्षेत्र से उम्मीदवार अरुण कुमार यादव तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बिना समय गँवाए अपने निजी वाहन (BR01PL 1463 स्कॉर्पियो) से घायल महिला को सदर अस्पताल अरवल पहुँचाया।

सदर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तत्काल इलाज शुरू किया और सिटी-स्कैन व एक्स-रे सहित आवश्यक जाँच कराई गई। अरुण कुमार यादव के तत्पर प्रयास से महिला की जान बचाई जा सकी। बाद में बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टर नदीम ने मरीज को पटना एम्स रेफर कर दिया।

इस मौके पर अरुण कुमार यादव ने कहा कि "मानव सेवा और गौ सेवा ही मेरा धर्म है।"

यह सराहनीय कार्य स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS