प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 13,000 करोड़ से अधिक की सौगात, 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

Satveer Singh
0

पटना। बिहार को विकास की नई राह पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली 14 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास और जलापूर्ति जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं।

आज के कार्यक्रम में औंटा (मोकामा) और सिमरिया (बेगूसराय) के बीच 8 किलोमीटर लंबा और 6-लेन वाला गंगा पुल, बक्सर ताप विद्युत संयंत्र, मुंगेर में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, मुजफ्फरपुर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, एनएच-120 का बख्तियारपुर-मोकामा सेक्शन में 4 लेन तथा बिक्रमगंज-दावथ-नवानगर-डुमरांव सेक्शन पर 2 लेन सड़क के सुधार कार्य जैसी परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इसके साथ ही दाउदनगर (औरंगाबाद), बड़हिया (लखीसराय) और जमुई में आईएंडडी और एसटीपी कार्यों, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जलापूर्ति परियोजना, औरंगाबाद और जहानाबाद में सीवरेज नेटवर्क एवं ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

यात्रा और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री ने गयाजी और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस तथा वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएँ बिहार के विकास को नई गति देंगी और रोजगार, पर्यटन व बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाएंगी।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!