श्रद्धांजलि सभा में पहुँचे अरवल विधानसभा उम्मीदवार अरुण कुमार यादव

Satveer Singh
0

अरवल विधान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलखरा निवासी शहीद विजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 214 अरवल विधानसभा के उम्मीदवार और पूर्व सैनिक अरुण कुमार यादव ने शहीद विजय कुमार के तैलचित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान अरुण कुमार यादव ने कहा कि “शहीद विजय कुमार जैसे वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और हम सभी को उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलना चाहिए।”

इस कार्यक्रम में टीम तेजप्रताप यादव अरवल बिहार के कई कार्यकर्ता, ग्रामीणजन और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभा में देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ शहीद को याद किया गया तथा उनके परिवार को समाज की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया।

शहीद विजय कुमार की शहादत को नमन करते हुए, सभा में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को अमर बताया।

रिपोर्ट सतवीर सिंह    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!