सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा और बेहतर रेल सेवाओं के उद्देश्य से भारतीय रेलवे एक और बड़ी सौगात देने जा रहा है। अब सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन का परिचालन प्रारंभ होने जा रहा है, जो रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

इस आधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 08 अगस्त 2025 को करेंगे। वह सीतामढ़ी स्टेशन से इस नई ट्रेन (गाड़ी संख्या 05599 सीतामढ़ी–दिल्ली उद्घाटन स्पेशल) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।


यात्रा विवरण इस प्रकार है –

  • ट्रेन 08 अगस्त को सीतामढ़ी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी।
  • 3:15 बजे बैरगनिया,
  • 4:10 बजे रक्सौल,
  • 5:15 बजे नरकटियागंज,
  • 6:20 बजे बगहा,
  • 7:55 बजे सिसवा बाजार,
  • 8:30 बजे कप्तानगंज,
  • 9:30 बजे गोरखपुर,
  • 10:45 बजे बस्ती,
  • रात 12:35 बजे गोंडा,
  • सुबह 3:40 बजे लखनऊ,
  • 6:00 बजे कानपुर सेंट्रल,
  • 9:10 बजे टुंडला,
  • 12:15 बजे गाजियाबाद,
  • और दोपहर 2:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं, उच्च स्तरीय स्वच्छता, आरामदायक सीटें और यात्रियों के लिए बेहतरीन यात्रा अनुभव सुनिश्चित किया गया है। रेलवे विभाग का मानना है कि यह ट्रेन सीमांचल और उत्तर बिहार के लोगों के लिए दिल्ली आने-जाने में बड़ी राहत प्रदान करेगी।

रेलवे द्वारा इस रूट पर नियमित ट्रेन सेवा की घोषणा की उम्मीद भी जताई जा रही है। उद्घाटन के बाद इस ट्रेन की नियमित सेवा की समय-सारणी जल्द जारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!