बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का मशाल जुलूस, सरकार के खिलाफ गरजे कर्मचारी

Satveer Singh
0
बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का मशाल जुलूस, सरकार के खिलाफ गरजे कर्मचारी
हमारी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा : शैलेन्द्र

अरवल। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर गुरुवार को अरवल में भव्य मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस महासंघ भवन से शुरू होकर भगत सिंह चौक तक पहुंचा। मार्च का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने किया।

संघ की 10 सूत्री मांगों के समर्थन में जारी इस आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस का आयोजन किया जा रहा है। अरवल में निकाले गए जुलूस में जिले के सभी कर्मचारी उत्साह और जोश के साथ शामिल हुए। रास्ते भर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गगनभेदी नारे लगाए।

भगत सिंह चौक पहुंचने पर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए महासंघ गोप गुट के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा, "हम सब अपनी एकता बनाए रखें, सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।"

उन्होंने बताया कि आंदोलन की अगली कड़ी में कल 9 अगस्त 2025 को सभी कर्मचारी सदर प्रखंड परिसर, अरवल में हड़ताल पर बैठेंगे और सुबह 11 बजे से सभा का आयोजन करेंगे।

जुलूस में संघ के जिला सचिव मनोज कुमार, मुकेश कुमार, राकेश रंजन, शिवदयाल सिंह, रणविजय कुमार, ब्रजेश कुमार सुधांशु, उमेश कुमार, ललेंद्र सिंह, उपेन्द्र कुमार समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट सतवीर सिंह 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!