अरवल। कुर्था विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत किंजर में आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) द्वारा आयोजित मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण एवं BLA-2 समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में कुर्था, करपी एवं बंसी प्रखंड अध्यक्ष, सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ स्तर पर नामित BLO-2 प्रतिनिधि सहित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक का संचालन प्रभावशाली ढंग से करते हुए मतदाता सूची के गहन एवं व्यवस्थित पुनरीक्षण के लिए ठोस रणनीतियाँ बनाई गईं। बूथ स्तर तक संगठन को सुदृढ़ करने और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में जदयू के 225 सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई।
बैठक के प्रमुख निर्णय
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देना।
बूथ स्तर पर BLO-2 प्रतिनिधि, पंचायत एवं प्रखंड अध्यक्षों की भूमिका को और सशक्त बनाना।
हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल करना तथा किसी भी योग्य मतदाता का नाम हटने से रोकना।
संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय कर चुनावी तैयारियों को मजबूत बनाना।
बिहार में पिछले 19 वर्षों के विकास को आधार बनाकर 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के संकल्प को आगे बढ़ाना।
बैठक में यह भी संकल्प लिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए गठबंधन की सोच के अनुरूप बिहार में विकास की नई रोशनी जगाने का प्रयास जारी रहेगा।
कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति
मुख्य अतिथि: चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी (प्रदेश अध्यक्ष, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ)
अध्यक्षता: मिथिलेश कुमार (जिला अध्यक्ष, जदयू)
मंच संचालन: रामसुंदर सिंह (प्रखंड अध्यक्ष, बंसी)
विशिष्ट अतिथियों में शत्रुघ्न पासवान (कुर्था विधानसभा प्रभारी), श्री दीनानाथ क्रांति (अरवल विधानसभा प्रभारी), श्री रामकिशोर वर्मा (पूर्व जिला अध्यक्ष), परमानंद सिंह (वरिष्ठ नेता), सत्येंद्र कुशवाहा (टेकारी विधानसभा प्रभारी), नितेश पटेल (जिला अध्यक्ष, मीडिया सेल), सुजीत मौर्या (जिला अध्यक्ष, छात्र जदयू), संजय निषाद (जिला अध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ), सुनील सिंह (जिला महासचिव), रामप्रवेश सिंह (प्रखंड अध्यक्ष, कुर्था), पिंटू निषाद (प्रखंड अध्यक्ष, कलेर) सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में 225 सीटों के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह