सुबह 6 बजे से देर शाम तक मिलेगी सुविधा
बीएसआरटीसी के अनुसार, यह योजना 9 अगस्त (शनिवार) सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त (रविवार) देर शाम तक जारी रहेगी। इन दो दिनों में महिलाओं और छात्राओं को पिंक, साधारण और डीलक्स—सभी श्रेणियों की बसों में सफर करने के लिए कोई किराया नहीं देना होगा।
सभी आयुवर्ग की महिलाएं होंगी लाभान्वित
इस योजना का लाभ न केवल छात्राओं को, बल्कि सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मिलेगा, चाहे वे पढ़ाई कर रही हों या नौकरीपेशा हों। यह सुविधा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया स्थित छह क्षेत्रीय कार्यालयों से संचालित सभी मार्गों की बसों में लागू होगी।
भीड़भाड़ में राहत और सुरक्षित सफर
रक्षाबंधन पर बसों में भारी भीड़ को देखते हुए यह कदम महिलाओं के सफर को आसान और आर्थिक रूप से राहत देने वाला साबित होगा। परिवहन निगम का कहना है कि इस योजना से बहनों को अपने भाइयों तक पहुंचने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे सुरक्षित एवं निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।
रिपोर्ट सतवीर सिंह