अरवल। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के राज्यस्तरीय आह्वान पर अरवल जिले के लिपिक संवर्ग के कर्मचारी शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों की यह हड़ताल उनकी दस सूत्री मांगों के समर्थन में की जा रही है, जिन्हें अब तक सरकार द्वारा पूरा नहीं किया गया है।
सदर प्रखंड परिसर में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस दौरान महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व में कला पट्टी बांध और एकदिवसीय धरना जैसे शांतिपूर्ण आंदोलनों के माध्यम से सरकार को मांगें बताई गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार मांगों को मान नहीं लेती, हड़ताल जारी रहेगी।
कर्मचारियों ने तय किया है कि वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सदर प्रखंड परिसर में धरना पर बैठकर सभा करेंगे। धरना को संबोधित करने वालों में जिला सचिव मनोज कुमार, शिवदयाल सिंह, राकेश कुमार, ललेंद्र सिंह और मोहम्मद तसउवर शामिल रहे।
हड़ताल के चलते जिले के प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
सदर प्रखंड परिसर में जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती की अध्यक्षता में धरना दिया गया। इस दौरान महासंघ गोप गुट के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि पूर्व में कला पट्टी बांध और एकदिवसीय धरना जैसे शांतिपूर्ण आंदोलनों के माध्यम से सरकार को मांगें बताई गई थीं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार मांगों को मान नहीं लेती, हड़ताल जारी रहेगी।
कर्मचारियों ने तय किया है कि वे प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सदर प्रखंड परिसर में धरना पर बैठकर सभा करेंगे। धरना को संबोधित करने वालों में जिला सचिव मनोज कुमार, शिवदयाल सिंह, राकेश कुमार, ललेंद्र सिंह और मोहम्मद तसउवर शामिल रहे।
हड़ताल के चलते जिले के प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
रिपोर्ट सतवीर सिंह