अरवल। जिला मुख्यालय में रविवार को पेंशन महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार के ऑनलाइन संबोधन के साथ हुआ, जिसके माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 6 प्रकार की पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को जुलाई 2025 माह के लिए ₹1100 प्रतिमाह की बढ़ी हुई दर से DBT द्वारा राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर राज्यभर के लाभार्थियों के खातों में कुल ₹1247 करोड़ 34 लाख की राशि स्थानांतरित हुई।
अरवल जिले में 86,800 लाभार्थियों के खातों में ₹95,44,23,000 की राशि का सीधा अंतरण किया गया। लाभान्वित योजनाओं में शामिल हैं –
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना: 28,461 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना: 4,775 लाभार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना: 2,444 लाभार्थी
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: 5,583 लाभार्थी
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन पेंशन योजना: 8,790 लाभार्थी
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना: 36,027 लाभार्थी
जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया और चयनित लाभार्थियों को डमी चेक प्रदान कर औपचारिक रूप से भुगतान प्रक्रिया का शुभारंभ किया।
जिले में कुल 245 स्थलों पर जिला, प्रखंड, पंचायत, नगर परिषद और नगर पंचायत स्तर पर लाइव टेलीकास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनधारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बढ़ी हुई पेंशन राशि पाकर खुशी जताई।
सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) श्रीमती अतुल कुमारी ने बताया कि किसी भी समस्या की स्थिति में लाभार्थी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय अरवल या जनता दरबार में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
कार्यक्रम में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार एवं धर्मेन्द्र तिवारी, उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) डॉ. रुबी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांजन सशक्तिकरण कोषांग श्रीमती माला कुमारी, राज्य से जिला के वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती सरिता (आईसीडीएस निदेशालय) सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह