अरवल। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई अरवल ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए एक अनोखी पहल की। संगठन ने “वृक्ष रक्षा बंधन” कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रकृति की रक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व खेलो भारत जिला प्रमुख प्रिंस राज सोनी ने किया।
इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और स्थानीय नागरिकों ने पौधों को प्रतीकात्मक राखी बांधकर उन्हें अपना “वृक्ष भाई” या “वृक्ष बहन” स्वीकार किया। राष्ट्रीय कला मंच के जिला प्रमुख गौरव कुमार ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि जैसे रक्षासूत्र भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक है, वैसे ही हम सभी का कर्तव्य है कि पेड़-पौधों और प्रकृति की रक्षा करें।
कार्यक्रम में प्रीति कुमारी ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ भाई-बहन का त्योहार नहीं, बल्कि यह जीवन और प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। पेड़ हमारे असली रक्षक हैं, जो हमें छाया, फल, फूल, औषधि और स्वच्छ हवा देते हैं। उनकी रक्षा करना हम सबका पुनीत कर्तव्य है।
इस अवसर पर प्रिंस राज सोनी, गौरव कुमार, प्रीति कुमारी, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, सुजाता कुमारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह