अरवल। स्वतंत्रता दिवस की भव्य तैयारियों के बीच पायस मिशन स्कूल प्रांगण में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खेल, कला एवं संस्कृति विभाग, अरवल के सौजन्य से किया गया, जिसका थीम "हर घर तिरंगा" रखा गया था।
प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल की छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और देशभक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत करते हुए विभिन्न रंगोलियों का निर्माण किया। सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे के तीनों रंगों को अपनी कला में कुशलता से पिरोकर भारत की शान को दर्शाया। उनकी इस अद्भुत कला को देख आगत अतिथि एवं कला एवं संस्कृति विभाग की पदाधिकारी सुनैना कुमारी ने प्रतिभागियों की जमकर प्रशंसा की।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षिका कविता शर्मा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों से सराबोर दिखाई दिया।
रिपोर्ट सतवीर सिंह