85 हजार उपभोक्ताओं को मिला निःशुल्क 125 यूनिट बिजली का लाभ
अगस्त 12, 2025
0
अरवल। माननीय प्रभारी मंत्री, अरवल–सह–अति पिछड़ा कल्याण विभाग, हरि साहनी की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर के इंडोर स्टेडियम, अरवल में मुख्यमंत्री उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अरवल, कुमार गौरव ने मंत्री को पौधा भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने मिलने वाले निःशुल्क 125 यूनिट बिजली के विषय में जानकारी देना और उनसे संवाद स्थापित करना था।
बिहार सरकार के इस कार्यक्रम का आयोजन जिले के प्रत्येक प्रखंड के चार-चार स्थानों पर किया गया। इनमें अरवल प्रखंड के इंडोर स्टेडियम, उच्च विद्यालय ईटवां, उच्च विद्यालय कोरियम एवं पंचायत सरकार भवन रामपुर; कलेर प्रखंड के मध्य विद्यालय अगनूर, उच्च विद्यालय जयपुर, उच्च विद्यालय वलीदाद एवं कलेर प्रखंड परिसर; करपी प्रखंड के उच्च विद्यालय करपी, उच्च विद्यालय शहर तेलपा, उच्च विद्यालय रोहाई एवं उच्च विद्यालय किंजर; कुर्था प्रखंड के पंचायत सरकार भवन बारा, कुर्था प्रखंड परिसर, उच्च विद्यालय कैथा लोदीपुर एवं उच्च विद्यालय तकेया; तथा सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बिथरा, पंचायत सरकार भवन खटांगी, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड परिसर एवं उच्च विद्यालय रामगढ़ शामिल रहे।
मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना का लाभ सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को स्वतः मिलेगा। इसके लिए किसी भी प्रकार का आवेदन या ओटीपी की आवश्यकता नहीं है, तथा लाभ सीधे बिजली बिल में समायोजित हो जाएगा।
जिले में कुल 1,28,000 उपभोक्ताओं में से 1,04,000 घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 85,000 उपभोक्ताओं का बिजली बिल निःशुल्क 125 यूनिट के लाभ के कारण शून्य हो गया है। आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 उपलब्ध है।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री हरि साहनी ने उपस्थित उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, मिथिलेश कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सतवीर सिंह
Tags