0
Translate
Home  ›  बिहार समाचार

जनता दरबार में चार लोगों का हुआ निष्पादन

"समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी सीओ धर्मेंद्र पंडित के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया।"


समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार की तरह आज भी सीओ धर्मेंद्र पंडित के निर्देश पर जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में नया और पुराने मामले को लेकर कुल 13 फरियादी पहुंचे हुए थे जिसमें जमीनी कागजात को जांच पड़ताल कर चार लोगों के मामले का निष्पादन किया गया शेष नौ फरियादियों को अगली तिथि पर बुलाया गया है। आज जिनका निष्पादन हुआ उनमें मो इसलैन, मो राजा, शत्रुघन सहनी, अशोक दास, सुमित्रा सुमित्रा देवी, शिव देव ठाकुर, अमृति देवी, मो नईम का नाम शामिल है। जनता दरबार के अवसर पर राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी सर्वेश कुमार झा, अंचल कर्मी मंटून कुमार आदि मौजूद थे।
Search
Menu
Theme
Share
Additional JS