पूर्व शिक्षा मंत्री स्व अनुग्रह नारायण सिंह की मनाई गई पुण्यतिथि

Satveer Singh
0

समस्तीपुर। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं ज़िला कांग्रेस कमिटी के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे स्व अनुग्रह नारायण सिंह की 25 वीं पुण्यतिथि शनिवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो अबु तमीम ने की। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मो अबु तमीम ने स्व अनुग्रह बाबू को महान शिक्षा प्रेमी की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में अनेक शिक्षण संस्थानों की स्थापना एवं संचालन कर शिक्षा की अलख जगाई। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह ने कहा कि स्व अनुग्रह बाबू केवल कांग्रेस पार्टी के वफ़ादार सिपाही ही नहीं थे, बल्कि वे देश में सहकारिता आंदोलन के मेरुदण्ड भी रहे। 

उन्होंने सहकारिता के माध्यम से आम आदमी के विकासात्मक प्रक्रिया को मज़बूत किया। विदित हो कि स्व अनुग्रह नारायण सिंह, समस्तीपुर ज़िले की स्थापना वर्ष से लगातार 27 वर्षों तक ज़िला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रहे। वर्ष 1986 में शिक्षा मंत्री बनने के बाद उन्होंने मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर शिक्षा को सशक्त बनाया। वे छ: बार विधायक भी निर्वाचित हुए थे। 

कार्यक्रम में ज़िला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नारायण झा, सत्य नारायण सिंह, विजय शंकर शर्मा, कृष्ण मोहन सिंह, कामेश्वर पासवान, शशि कुमार, प्रमोद कुमार, तारीक अनवर, राम शंकर राय, विश्वनाथ हज़ारी, अवधेश कुमार सिंह, मो फ़ैयाज़ आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!